सैन जुआन: डोमिनिका में उष्णकटिबंधीय तूफान 'एरिका' से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। 'दडोमिनिकन डॉट नेट' ने यह जानकारी दी। तूफान से दर्जन भर लोगों के लापता होने की खबर है।
हालांकि, किसी सूत्र के हवाले से मृतकों की संख्या का हवाला नहीं दिया गया लेकिन प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरीट ने शुक्रवार को मृतकों की संख्या 20 तक होने की बात कही थी।
डोमिनिका के कार्य एवं संचार मंत्री इयान पिन्नार ने एक रेडियो चैनल को बताया कि प्रशासन ने 14 शव बरामद किए हैं और कम से कम 25 लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
बारबाडोस में कैरेबियन आपदा एवं आपातकाल प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता ने डोमिनिका में 30 लोगों के लापता होने की बात कही थी।
रपट के मुताबिक, मृतकों में से अधिकतर पेटाइट सावान के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र से हैं।
डोमिनिका के इतिहास में सर्वाधिक विध्वंसक प्राकृतिक आपदा 1979 में आई थी, जिसमें तूफान 'डेविड' से 32 लोगों की मौत हो गई थी।