Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. लोकतंत्र पर उपदेश ना दे बर्लिन: तुर्की

लोकतंत्र पर उपदेश ना दे बर्लिन: तुर्की

हेमबर्ग: तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु ने बर्लिन से कहा है कि वह लोकतंत्र और मानवाधिकारों के बारे में उसे उपदेश ना दे। दरअसल जर्मनी ने तुर्की के राष्ट्रपति की शक्तियों को बढ़ाने की

India TV News Desk
Published : March 08, 2017 10:55 IST
do not preach human rights and democracy turkey asks germany
do not preach human rights and democracy turkey asks germany

हेमबर्ग: तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु ने बर्लिन से कहा है कि वह लोकतंत्र और मानवाधिकारों के बारे में उसे उपदेश ना दे। दरअसल जर्मनी ने तुर्की के राष्ट्रपति की शक्तियों को बढ़ाने की खातिर मत जुटाने के लिए होने वाली रैलियों की इजाजत नहीं दी है जिस वजह से विवाद बढ़ रहा है। मंत्री ने कल कहा, कृपया हमें मानवाधिकारों और लोकतंत्र पर भाषण ना दें। वह तुर्की सरकार के लगभग 200 समर्थकों को संबोधित कर रहे थे जो उत्तरी शहर हेमबर्ग में स्थित देश के वाणिज्य दूतावास में इकट्ठे हुए थे।

जर्मनी के स्थानीय अधिकारियों ने उन रैलियों पर पाबंदी लगा दी है जिनका उद्देश्य तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन की शक्तियों को बढ़ाने के लिए अप्रैल में होने वाले जनमतसंग्रह के लिए प्रवासी मतदाताओं का समर्थन जुटाना था। इन रैलियों को तुर्की के अधिकारी संबोधित करने वाले थे। उन्होंने कहा, हमारे चुनाव और जनमतसंग्रह में जर्मनी को दखल नहीं देना चाहिए। जो लोग जनमतसंग्रह में हां कहने वाले हैं उन्हें रोका जा रहा है जो सही नहीं है।

स्थानीय अधिकारियों ने आग से जुड़ी सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए हेमबर्ग में उस रैली पर रोक लगा दी जिसे कावुसोग्लु संबोधित करने वाले थे। पुलिस ने कहा कि एर्दोगन के लगभग 200 विरोधी वाणिज्य दूतावास के बाहर जमा हो गए थे, उनके पास तख्तियां थी जिन पर लिखा था तानाशाह एर्दोगन- नहीं कावुसोग्लु ने कहा कि वह जर्मनी में अपने समकक्ष सिग्मर गाब्रियल से आज मुलाकात करेंगे। पिछले हफ्ते से नाटो सहयोगी तुर्की और जर्मनी के बीच तनाव बना हुआ है क्योंकि जर्मनी ने ऐसी कई रैलियों पर रोक लगा दी है जिन्हें तुर्की के कैबिनेट मंत्री संबोधित करने वाले थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement