दमिश्क: सीरिया से हर दिन जंग की एक नई तस्वीर देखने को मिलती है। लेकिन बीते मंगलवार को यहां जो कुछ बी हुआ उसे देखकर आपका दिल पसीज जाएगा, सीरिया में जंग के बीच अब केमिकल अटैक होने लगा है, गैस के इस भयानक हमले ने सीरिया के एक शहर को तबाह कर दिया, जैसे ही केमिकल गैस का बम गिरा लोगों का दम घुटने लगा जो जहां था वहीं फ्रीज हो गया, बेइंतहा दर्द से तड़पने लगा, इस केमिकल अटैक से 100 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 11 मासूम भी शामिल हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग अभी भी मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। सीरिया के इदलिब में जहरीली गैस से हमला मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे के लगभग हुआ। लोग घरों के बाहर निकले तभी टारगेट करके उन पर कैमिकल बम से अटैक किया गया।
- भारत ने किया इंकार तो पाक ने किया अमेरिकी मध्यस्थता का स्वागत
- लाहौर आत्मघाती बम धमाके में 6 की मौत, 14 अन्य घायल
इस हमले में कई मासूम घायल हुए हैं तो कइयों की मौत हो गई। हमले के बाद लोग चलने की हालत में नहीं थे। वो ज़मीन पर पड़े हुए थे। दम घुटने लगा और कई बेहोश हो गए। एक व्यक्ति ने बताया कि, मैं सो रहा था तभी लड़ाकू विमानों ने हमपर हमला किया, मैं अपने पापा के साथ बाहर निकला, लेकिन मुझे चक्कर आने लगा, मेरी आंखे बंद हो गई और मैं गिर गया और आंख खुली तो अस्पताल में पाया। मासूम बच्चों की जान बचाने के लिए तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हॉस्पिटल भी मरीजों से भर गए हैं, हर चेहरे पर खौफ है, मौत के मुहाने पर खड़े इस शहर में हर जगह बर्बादी का मंजर साप तौर पर देखा जा सकता है। हमले में घायल एक महिला ने बताया कि- जब मैं सो रही थी तभी अचानक हवाई हमला महसूस किया, मेरे बच्चे बाहर थे, अब वो सभी अस्पताल में हैं।
सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक लंबे समय से हिंसा से जूझ रहे सीरिया में केमिकल अटैक इदलिब प्रांत के खान शयखुन कस्बे में हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक ज़हरीली गैस से 100 से ज्यादा मौत हो चुकी है, जिसमें 11 मासूम बच्चे शामिल हैं। जबकि करीब 400 लोगों की हालत गंभीर है, जिसमें ज़्यादातर बच्चे हैं। फिलहाल ये अभी साबित नहीं हो पाया है कि केमिकल अटैक सीरियाई विमानों ने किया था या फिर सरकार समर्थक रूस की सेना ने। हालांकि सीरिया की सेना ने रासायनिक हमले से साफ इंकार किया है, और विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले मंगलवार को फेसबुक के जरिए कहा गया था कि इडलिब पर क्लोरीन गैस वाले चार थर्मोबेरिक बम गिराए गए थे। वहीं अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया के राष्ट्रपति बसर-अल-असद को केमिकल अटैक का ज़िम्मेदार ठहराया है। अगली स्लाइड में देखें केमिकल अटैक के बाद की तस्वीरें