Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सऊदी अरब में उठी यौन उत्पीड़न को आपराधिक गतिविधि घोषित करने की मांग

सऊदी अरब में उठी यौन उत्पीड़न को आपराधिक गतिविधि घोषित करने की मांग

महिलाओं के वाहन चलाने पर लगे दशकों लंबे प्रतिबंध को हटाने के बाद रूढिवादी देश सऊदी अरब में यौन उत्पीड़न को आपराधिक गतिविधि घोषित करने की मांग उठ रही है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: May 30, 2018 16:58 IST
Demand to declare sexual harassment in Saudi Arabia as...- India TV Hindi
Demand to declare sexual harassment in Saudi Arabia as criminal activity

रियाद: महिलाओं के वाहन चलाने पर लगे दशकों लंबे प्रतिबंध को हटाने के बाद रूढिवादी देश सऊदी अरब में यौन उत्पीड़न को आपराधिक गतिविधि घोषित करने की मांग उठ रही है। तकरीबन एक महीने बाद सऊदी अरब में महिलाओं के वाहन चलाने पर लगा प्रतिबंध हट जायेगा। शुरा काउंसिल ने सोमवार को पारित कानूनी मसौदे में कैबिनेट को सलाह दी है कि इस मामले में पांच साल की कैद और तीन लाख रियाल जुर्माने का प्रावधान किया जाए। (अफगान: कंधार और लोगार में हुए हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत )

सऊदी अरब के सूचना मंत्रालय ने एक बयान में शूरा काउंसिल की लतीफ अल शालन के हवाले से कहा है कि इस बिल का मसौदा देश में बेहद अहम साबित हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा , ‘‘ यह कानून में बड़े खाली स्थान को भरेगा और प्रतिरोधक साबित होगा। ’’

सऊदी में 24 जून से महिलाओं पर लगा वाहन चलाने का प्रतिबंध हट जायेगा। इसे शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान के उदारीकरण के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है जो खुद को प्रगतिशील सुधारक के तौर पर पेश करते हैं। इससे पहले भी सलमान ने कई महत्वपूर्ण प्रतिबंधों को हटाया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement