कराकस: वेनेजुएला में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। सार्वजनिक मंत्रालय के मुताबिक, ये हिंसक प्रदर्शन अप्रैल में शुरू हुए थे। शुक्रवार को लारा स्टेट में प्रदर्शन कर रही महिला की मौत के बाद यह आंकड़ां बढ़कर 62 हुआ है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, "मंत्रालय ने लारा स्टेट के अभियोजक से मृतक महिला मारिया रॉड्रिगेज की मौत की जांच करने को कहा है, जिसे गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान गोली मारी गई।
इन प्रदर्शनों में अब तक 1,187 लोग घायल हो चुके हैं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मडुरो द्वारा संविधान में सुधार के लिए संविधान सभा के निर्वाचन के बाद से प्रदर्शन जारी हैं।