Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कोलंबिया भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 48 हुई

कोलंबिया भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 48 हुई

बोगोटा: कोलंबिया के उत्तर पश्चिम में स्थित सल्गर कस्बे में भूस्खलन के 48 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लापता हैं। भूस्खलन एक स्थानीय छोटी नदी में बाढ़ आ जाने के कारण हुआ।

IANS
Updated on: May 19, 2015 12:39 IST
कोलंबिया भूस्खलन में...- India TV Hindi
कोलंबिया भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 48 हुई

बोगोटा: कोलंबिया के उत्तर पश्चिम में स्थित सल्गर कस्बे में भूस्खलन के 48 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लापता हैं। भूस्खलन एक स्थानीय छोटी नदी में बाढ़ आ जाने के कारण हुआ। राष्ट्रीय जोखिम एवं आपदा प्रबंधन इकाई (यूएनजीआरडी) के प्रमुख कार्लोस ईवान माक्वे ज ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मारक्वे ज ने संवाददाताओं को बताया, "इस समय शवगृह में 48 लोगों के शव रखे हैं। लीगल मेडिसीन संस्था शवों की पहचान कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया में है।"

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए 27 लोगों का उपचार कराया गया है, किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। लिबोरियाना नदी में बाढ़ आ जाने से 30 मकान नष्ट हो गए हैं और एंटिओक्वि आ प्रांत का लास मार्गरिटास गांव तबाह हो चुका है।

मारक्वे ज ने बताया, "इस समय प्रभावित इलाके के 40 किलोमीटर के क्षेत्र में बसे गांवों और परिवारों पर नजर रखी जा रही है और हम तलाशी अभियान जारी रखने वाले हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल रिस्क सिस्टम के 166 सदस्य खोज एवं बचाव कार्यो में जुटे हुए हैं।

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सैंटोस ने सोमवार को प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया और स्थानीय एवं क्षेत्रीय अधिकारियों से हालात का जायजा लिया।

मारक्वे ज ने बताया कि संकट केंद्र एवं एकीकृत कमांड केंद्र जनजीवन फिर से सामान्य होने तक सक्रिय रहेंगे।

बचाव अभियान का संचालन संभाल रही यूएनजीआरडी के मुताबिक प्रभावित इलाके के आसपास के कस्बों से खोजी एवं बचाव दलों को लापता लोगों की तलाश के लिए भेजा गया है।

इस बीच, पुलिस ने 40 लोगों के एक दल को दो हेलीकॉप्टरों सहित प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्यो के लिए भेजा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement