अंकारा: तुर्की के इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर हुए बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है, जबकि 239 लोग घायल हैं। तुर्की के आंतरिक मंत्री इफकान अला ने गुरुवार को कहा कि मृतकों में 19 विदेशी नागरिक हैं। प्राप्त साक्ष्यों के मुताबिक, इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ होने की आशंका है। इस हमले में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यह हमला मंगलवार रात को हुआ, तीन हमलावर टैक्सी से हवाईअड्डे पहुंचे और टर्मिनल के प्रवेश पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
तुर्की के जांचकर्ता सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और इस हमले से डरे हए यात्रियों के मोबाइल फोन से बनाए गए वीडियो से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, तुर्की अधिकारी का कहना है कि इस हमले के अंजाम देने वाले तीन आत्मघाती हमलावर रूस, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान के हैं। इस संबंध में गुरुवार को 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें से तीन विदेशी नागरिक हैं।