Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. मृत बांग्लादेशी ब्लॉगर की पत्नी ने कराई शिकायत दर्ज

मृत बांग्लादेशी ब्लॉगर की पत्नी ने कराई शिकायत दर्ज

ढाका: मृत बांग्लादेशी धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की पत्नी ने हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इसकी सूचना मीडिया ने शनिवार को दी। अज्ञात पांच हमलावरों ने शुक्रवार को निलॉय चटर्जी (40) की हत्या कर दी

IANS
Updated on: August 08, 2015 18:26 IST
मृत बांग्लादेशी...- India TV Hindi
मृत बांग्लादेशी ब्लॉगर की पत्नी ने कराई शिकायत दर्ज

ढाका: मृत बांग्लादेशी धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की पत्नी ने हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इसकी सूचना मीडिया ने शनिवार को दी।

अज्ञात पांच हमलावरों ने शुक्रवार को निलॉय चटर्जी (40) की हत्या कर दी थी। हमलावर हथियारों से लैस थे और वे शहर के गोरहान इलाके में स्थित उनके घर में घुस गए, जहां वह पिछले दो सालों से अपने परिवार के साथ रह रहे थे।

बांग्लादेश में इस साल हुई ब्लॉगरों की हत्याओं में चटर्जी चौथे ब्लॉगर हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीडीन्यूज24 को बताया कि उनकी पत्नी आशा मोनी ने खिलगांव पुलिस थाने में शुक्रवार रात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस का कहना है कि हत्या पूर्व नियोजित थी।

भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा की बांग्लादेश शाखा ने कथिततौर पर हमले की जिम्मेदारी ली है।

संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस हत्या की निंदा की है और हत्यारों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने की मांग की है।

इससे पहले तीन ब्लॉगरों -अविजित रॉय, ओयसिकर रहमान बाबू, अनंत विजय दास- की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी।

चारों ब्लॉगर 'गणजागरण मंच' से जुड़े हुए थे। यह एक लोकप्रिय आंदोलन है, जो युद्ध अपराध के दोषियों को अधिकतम सजा दिए जाने और धर्म आधारित राजनीति को प्रतिबंधित करने की मांग करता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement