ढाका: मृत बांग्लादेशी धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की पत्नी ने हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इसकी सूचना मीडिया ने शनिवार को दी।
अज्ञात पांच हमलावरों ने शुक्रवार को निलॉय चटर्जी (40) की हत्या कर दी थी। हमलावर हथियारों से लैस थे और वे शहर के गोरहान इलाके में स्थित उनके घर में घुस गए, जहां वह पिछले दो सालों से अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
बांग्लादेश में इस साल हुई ब्लॉगरों की हत्याओं में चटर्जी चौथे ब्लॉगर हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीडीन्यूज24 को बताया कि उनकी पत्नी आशा मोनी ने खिलगांव पुलिस थाने में शुक्रवार रात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस का कहना है कि हत्या पूर्व नियोजित थी।
भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा की बांग्लादेश शाखा ने कथिततौर पर हमले की जिम्मेदारी ली है।
संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस हत्या की निंदा की है और हत्यारों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने की मांग की है।
इससे पहले तीन ब्लॉगरों -अविजित रॉय, ओयसिकर रहमान बाबू, अनंत विजय दास- की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी।
चारों ब्लॉगर 'गणजागरण मंच' से जुड़े हुए थे। यह एक लोकप्रिय आंदोलन है, जो युद्ध अपराध के दोषियों को अधिकतम सजा दिए जाने और धर्म आधारित राजनीति को प्रतिबंधित करने की मांग करता है।