तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने इराक़ और सीरिया के अपने क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में एक आदेश जारी कर 5 साल और उससे ज़्यादा की उम्र के बच्चों के लिए रोज़ा रखना अनिवार्य कर दिया है।
इराक़ी कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के मीडिया प्रभारी सईद ममूज़ीनी के मुताबिक़, दाइश के तुग़लक़ी फ़रमान के मुताबिक़, जो भी रोज़ा नहीं रखेगा उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा और साथ ही पचास लाख दीनार का जुर्माना भी लगेगा।
ममूज़ीनी ने बताया कि पांच साल के बच्चों को भी रोज़ा रखना पड़ेगा, अगर पांच वर्षीय बच्चे रोज़ा नहीं रखेंगे तो उनके मां-बाप को सज़ा दी जाएगी।
इस बीच दाइश के एक मुफ़्ती ने फ़तवा दिया है कि अगर कोई दाइश को स्वीकार नहीं करेगा तो उसका रोज़ा हराम माना जाएगा।
कुर्द अधिकारी के मुताबिक़, इस वर्ष रमज़ान के महीने में एक बार फिर तथाकथित ख़लीफ़ा अबू बक्र बग़दादी के लिए दुआ करना होगी।