हवाना: क्यूबा के अर्टेमिसा प्रांत में शनिवार सुबह क्यूबा का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें आठ सदस्यों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्यूबा के क्रांतिकारी सशस्त्र बलों का विमान हवाना के पश्चिम में स्थित अर्टेमिसा प्रांत में पहाड़ियों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।(आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात, हो सकती है इन मुद्दों पर चर्चा)
क्रांतिकारी सशस्त्र बलों के मंत्रालय ने सरकारी मीडिया द्वारा प्रकाशित एक बयान में कहा, "दुर्घटना में विमान में मौजूद सभी आठ सैन्यकर्मियों सहित चालक दल के सदस्यों की भी मौत हो गई।"
रूस निर्मित एएन-26 विमान ने हवाना के बाहरी इलाके में स्थित प्लाया बाराकोआ हवाईअड्डे से सुबह 6.38 बजे उड़ान भरी, जिसके बाद विमान कैंडेलरिया शहर की लोमा डे ला पिमिएंटा पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बयान के मुताबिक, "क्रांतिकारी सशस्त्र बलों के मंत्रालय की एक समिति दुर्घटना की जांच कर रही है।"