सिडनी: अर्थ ऑवर के अवसर पर सिडनी के ओपरा हाउस और हार्बर ब्रिज पर आज बत्तियां बुझा दी गयीं। गौरतलब है कि जलवायु परिवर्तन की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए विश्वभर के ऐतिहासिक स्थानों पर आज के दिन निश्चित अवधि के लिए बत्तियां बुझाई जाती हैं।
करीब 170 देशों के करोड़ों लोगों से कोयला, तेल और गैस को जलाने से पैदा होने वाले जलवायु तापन को रेखांकित करने वाले इस वार्षिक प्रयास में हिस्सा लेने की उम्मीद की जाती है। सिडनी में शुरू हुई यह पहल अब वैश्विक पर्यावरण अभियान का रूप ले चुकी है और इसे लगभग सभी महाद्वीपों में मनाया जाता है।