Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. चीन की सबसे लंबी गुफा में कशेरुकी प्राणियों के कंकाल मिले

चीन की सबसे लंबी गुफा में कशेरुकी प्राणियों के कंकाल मिले

चीन और फ्रांस के स्पीलियोल्जिस्ट ने अनुसंधान के बाद पता लगाया है कि चीन की सबसे लंबी गुफा की लंबाई लगभग 186 किलोमीटर है। यह लंबाई 2014 में मापी गई लंबाई से 25 किलोमीटर अधिक है ।

IANS
Updated on: May 03, 2016 15:00 IST
skelton of vertebrate animals- India TV Hindi
skelton of vertebrate animals

गुईयांग: चीन और फ्रांस के स्पीलियोल्जिस्ट ने अनुसंधान के बाद पता लगाया है कि चीन की सबसे लंबी गुफा की लंबाई लगभग 186 किलोमीटर है। यह लंबाई 2014 में मापी गई लंबाई से 25 किलोमीटर अधिक है। गुफा के अनुसंधानकर्ताओं ने वेनगुआन की शुआंगी गुफा में 16 अप्रैल से 28 अप्रैल तक संयुक्त खोज अभियान चलाया था।

उन्होंने गुफा में 13 स्थानों पर कशेरुकी जानवरों के कंकाल भी बरामद किए। इनमें से अधिकतर जाइंट पांडा के हैं जबकि अन्य भालू और हाथी के हो सकते हैं। इस गुफा का पता 1980 के दशक में चला था।उस समय से लेकर अब तक चीन और विदशी अनुसंधानकर्ता 10 से अधिक सर्वेक्षण कर चुके हैं। इन सर्वेक्षणों में पता चला है कि इस गुफा में प्रवेश करने के 203 रास्ते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement