Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. चिली के जंगलों में लगी आग से तबाह हुआ शहर, 10 लोगों की मौत

चिली के जंगलों में लगी आग से तबाह हुआ शहर, 10 लोगों की मौत

चिली के जंगलों में लगी अब तक की सबसे भयानक आग में सैंटा ओल्गा शहर जलकर खाक हो गया है और मृतकों की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गई है। यह आग नवंबर से लगी हुई है।

Bhasha
Published on: January 27, 2017 16:13 IST
Chile Wildfire | AP Photo- India TV Hindi
Chile Wildfire | AP Photo

सैनटियाग: चिली के जंगलों में लगी अब तक की सबसे भयानक आग में सैंटा ओल्गा शहर जलकर खाक हो गया है और मृतकों की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गई है। यह आग नवंबर से लगी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि चिली की राजधानी से 360 किलोमीटर दक्षिण में स्थित इस शहर में डाकघर, एक प्ले स्कूल और करीब एक हजार मकान जलकर खाक हो गए। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरों के मुताबिक, जल चुके शहर के अवशेषों में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। करीब छह हजार निवासी शहर सुरक्षित रूप से शहर छोड़कर जा चुके हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। पड़ोसी तटीय शहर कॉन्स्टीट्यूशन के मेयर कार्लोस वैलेंजुएला ने कहा, ‘यह ड़र की अत्यधिक गंभीर स्थिति, कभी ना खत्म होने वाला एक बुरा सपना है। सब कुछ जल गया है।’ कॉन्सेप्सियन प्रांत की गवर्नर एंड्रिया मुनोज ने गुरुवार को बताया कि सैंटा ओल्गा से करीब 140 किलोमीटर दक्षिण में आग में जल चुके एक मकान से एक अन्य शव बरामद किया गया। 

Burnt City | AP Photo

Burnt City | AP Photo

इस आग में पूरा एक शहर ही जल गया। (AP फोटो)

अधिकारियों ने बाद में बताया कि पानी के एक टैंकर के पलट जाने से एक दमकलकर्मी की भी मौत हो गई। आग को काबू करने में लगे दर्जनों दमकलकर्मियों ने एक परिवार को बचाने के दौरान मारे गये अपने सहयोगी को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस घटना में 2 पुलिस अधिकारियों की भी मौत हो गई। तेजी से फैल रही आग में करीब 3,85,000 एकड़ जंगल जल चुका है। मध्य और दक्षिणी चिली में प्रचण्ड आग लगी हुई है। तेज हवाओं, गर्मी और लंबे समय से पड़े सूखे के कारण आग फैल रही है। आग पर काबू पाने में मदद के लिए अमेरिका से बोइंग 747-400 सुपर टैंकर चिली पहुंच गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement