Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. रासायनिक हथियार जांचकर्ताओं को मिली सीरिया रासायनिक हमले की जांच की मंजूरी

रासायनिक हथियार जांचकर्ताओं को मिली सीरिया रासायनिक हमले की जांच की मंजूरी

सीरिया में रासायनिक हथियार जांचकर्ताओं को जांच के लिए डौमा जाने की मंजूरी मिल गई है। सीरिया के डौमा में ही कथित तौर पर रासायनिक हमला किया गया था।

Edited by: India TV News Desk
Published on: April 17, 2018 11:51 IST
 Chemical Weapons Investigators Get Approved To...- India TV Hindi
 Chemical Weapons Investigators Get Approved To Investigate Syrian Chemical Attack  

दमिश्क: सीरिया में रासायनिक हथियार जांचकर्ताओं को जांच के लिए डौमा जाने की मंजूरी मिल गई है। सीरिया के डौमा में ही कथित तौर पर रासायनिक हमला किया गया था। बीबीसी के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय टीम शनिवार से सीरिया में है, लेकिन उन्हें अभी तक डौमा जाने की अनुमति नहीं मिली है। (नेपाल के भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर बम धमाका )

गौरतलब है कि सात अप्रैल के हमले की प्रतिक्रियास्वरूप अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त रूप से सीरिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। हालांकि, सीरिया और उसके सहयोगी देश रूस ने डौमा में हुए रासायनिक हमले से इनकार किया है। रूस ने इसे साजिश बताया है।

बीबीसी के मुताबिक, सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा कि देश की वायुसेना ने होम्स पर हुए इन हवाई हमलों का मुस्तैदी से जवाब दिया। मिसाइलों ने शायरत सैन्यअड्डे को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया लेकिन यह नहीं बताया गया कि किसने मिसाइलें दागी।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement