Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अब नहीं बनाउंगा पैगंबर मोहम्मद का कार्टून : रेनाल्ड लुजियर

अब नहीं बनाउंगा पैगंबर मोहम्मद का कार्टून : रेनाल्ड लुजियर

लंदन: फ्रांस की व्यंग्यात्मक साप्ताहिक पत्रिका 'शार्ली हेब्दो' का मुखपृष्ठ डिजाइन करने वाले कार्टूनिस्ट ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को मीडिया रपटों के जरिए यह जानकारी मिली। पेरिस

IANS
Updated on: April 30, 2015 14:55 IST
'अब नहीं बनाउंगा...- India TV Hindi
'अब नहीं बनाउंगा पैगंबर मोहम्मद का कार्टून'

लंदन: फ्रांस की व्यंग्यात्मक साप्ताहिक पत्रिका 'शार्ली हेब्दो' का मुखपृष्ठ डिजाइन करने वाले कार्टूनिस्ट ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को मीडिया रपटों के जरिए यह जानकारी मिली। पेरिस स्थित पत्रिका के कार्यालय पर सात जनवरी को दो इस्लामिक आतंकवादियों शेरिफ और सईद काउची द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में कम से कम 12 लोगों को मौत हो गई थी, जिसमें पत्रिका के मुख्य संपादक भी शामिल थे।


रेनाल्ड लुजियर ने एक फ्रांसिसी पत्रिका 'इनरॉक्स' को बताया कि मोहम्मद साहब के कार्टून बनाने में अब उनकी कोई रुचि नहीं है।

लुजियर ने कहा, "मैं मोहम्मद साहब के कार्टून बना-बानकर थक गया हूं, ठीक जिस तरह से मैं सारकोजी के कार्टून बना-बनाकर थक चुका हूं। मैं अपनी जिंदगी इन्हीं के कार्टून बनाते हुए नहीं गुजारना चाहता।"

लुजियर 'कैथार्सिस' नाम से कार्टूनों की एक किताब भी पेश करने वाले हैं, जिसमें उन्होंने अपने सहकर्मियों की हत्या के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।

जनवरी हमले के बाद पत्रिका की प्रसार संख्या 60,000 से बढ़ कर 80 लाख तक पहुंच गई थी।

पत्रिका का नया प्रारूप सितंबर में पेश होने जा रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement