कैसे खेला जाता है 'चार्ली चार्ली':
1- कागज के एक टुकड़े पर एक बड़ा एक्स (X) बनाइए।
2- कागज पर बने चार में से दो खानों में 'नहीं' और दो खानों में 'हां' लिखिए।
3- इसके बाद दो पेंसिलों को एक-दूसरे के ऊपर रखिए। दोनों पेंसिलें ग्रिड के बीचों-बीच और एक-दूसरे को बीच से काटती हुई होनी चाहिए।
4- इसके बाद आप को 'Charlie Charlie are you here...' कहते हुए खुद से कोई सवाल पूछना होगा।
5- इसके बाद पेंसिल घूमते हुए या तो 'हां' पर आएगी, या फिर 'नहीं' पर आएगी। इसके आधार पर आप अपने सवाल का जवाब जान सकते हैं।
अगली स्लाईड में पढ़ें कहां से आया यह खेल..