नई दिल्ली: आज के आधुनिक दौर में भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो अभी भी गुज़रे ज़माने के पुराने खेलों को खेलना पसंद करते हैं। भारत हो या विदेश बहुत से ऐसे खेल हैं जो कि अस्तित्व में कैसे आए या इन खेल के पीछे क्या कारण हैं किसी को नहीं पता। ऐसा ही एक विदेशी खेल है 'चार्ली चार्ली', जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है साथ ही गूगल पर भी इसके बारे में खूब सर्च किया जा रहा है।
स्पेन में खेले जाने वाला 'चार्ली चार्ली' ऐसा खेल है जो पूरी दुनिया में सोशल मीडिया चार्ट में पिछले एक सप्ताह से ट्रेंड कर रहा है। पिछले दिनों #CharlieCharlieChallenge नाम के हैशटैग को 16 लाख से ज्यादा ट्वीट किया गया।
इसी दौरान सेंट्रल जॉर्जिया में 17 साल की एक लड़की ने यही खेल खेलते हुए अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर डालते हुए #CharlieCharlieChallenge हैशटैग अपलोड कर दिया। इसके बाद से अब तक इस पर 16 लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं।
अगली स्लाईड में देखें कैसे खेला जाता है 'चार्ली चार्ली'..