Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सोमालिया: मोगादिशु में आत्मघाती बम विस्फोट, 16 की मौत

सोमालिया: मोगादिशु में आत्मघाती बम विस्फोट, 16 की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार की सुबह एक व्यस्त बंदरगाह पर हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 16 लोग मारे गए। ऐंबुलेंस सर्विस के डायरेक्टर ने यह सूचना दी है।

Bhasha
Published on: December 11, 2016 15:22 IST
Somalia Blast | AP Photo- India TV Hindi
Somalia Blast | AP Photo

मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार की सुबह एक व्यस्त बंदरगाह पर हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 16 लोग मारे गए। ऐंबुलेंस सर्विस के डायरेक्टर ने यह सूचना दी है। मोगादिशु एएमआईएन ऐंबुलेंस सेवा के डायरेक्टर अब्दीकादिर अब्दीरहमान अदेम ने कहा, ‘हमने 48 घायलों का इलाज किया है और विस्फोट में मारे गए 16 लोगों को लेकर आए हैं।’

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोगादिशु के निवासियों के अनुसार, विस्फोट की आवाज पूरे शहर में सुनी जा सकती थी और आसमान में धुएं का गुब्बार दिख रहा था। शहर प्रशासन के प्रवक्ता अब्दीफतह उमर हालाने ने विस्फोट की पुष्टि की है लेकिन कहा है कि हमले में करीब 10 लोग मारे गए हैं। उनका कहना है कि मामले की जांच चल रही है। अल-कायदा से संबंद्ध उग्रवादी समूह अल-शबाब ने अपने टेलिग्राम मैसेजिंग अकाउंट से भेजे गए बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। बयान में संगठन ने कहा है कि हमले का निशाना बंदरगाह के पास स्थित सैन्य बेस था। उसने करीब 30 लोगों के मारे जाने का दावा किया है।

Somalia Blast | AP Photo

Somalia Blast | AP Photo

विस्फोट के बाद घटनास्थल की तस्वीर। (AP फोटो)

हालांकि यह आतंकी समूह अकसर ही मृतकों की संख्या बहुत बढ़ा-चढ़ा कर बताता है। शबाब सोमालिया की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लड़ रहा है और राजधानी तथा अन्य शहरों में लगातार सरकार, सेना और असैन्य निशानों पर हमले करता रहता है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने कहा कि यह हमला मोगादिशु बंदरगाह प्रवेश द्वार के पास हुआ। फिलहाल किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 2 दिनों के भीतर मोगादिशु में यह दूसरा बम विस्फोट हुआ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement