ओटावा: कनाडा की राजधानी ओटावा में रविवार को एक दर्दनाक हवाई हादसा हो गया। यहां पर दो छोटे हवाई जहाज आसमान में ही एक-दूसरे से टकरा गए, जिसके चलते एक विमान के पायलट की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह के 10 बजे शहर के पश्चिमी छोर पर हुआ। स्टाप सार्जेंट जेमी हार्पर ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि टक्कर के बाद एक विमान तो मैदान में ही क्रैश हो गया, जबकि दूसरा किसी तरह ओटावा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने में सफल रहा।
ओटावा पैरामेडिक्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि जो विमान मैदान में क्रैश हुआ था, उसके पायलट की मौत हो गई है। वहीं, दूसरे विमान में सवार लोगों में से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा। कनाडा के ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड के मुताबिक दूसरा प्लेन सफलतापूर्वक लैंड करने में सफल रहा और उसे थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है। दूसरे वाले विमान पर कुल 2 लोग सवार थे। मैदान में क्रैश होने वाला विमान सेसना 150 था। वहीं दूसरा वाला विमान एक ट्विन इंजन पाइपर विमान था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब विमान क्रैश हुए उस वक्त आसमान बिल्कुल साफ था।
इससे पहले हादसे के बारे में सूचना देते हुए दूसरे विमान के पायलट ने ओटावा एयरपोर्ट के कंट्रोल टावर को बताया था कि उसके प्लेन के निचले हिस्से में कुछ टकराया है, लेकिन वह चीज दिखाई नहीं दे रही है। साथ ही पायलट ने यह भी कहा कि इमर्जेंसी जैसी कोई बात नहीं है और हमारे पास पर्याप्त ईंधन है। इस बातचीत के कुछ देर बाद ही विमान एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरने में कामयाब रहा।