Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कनाडा में IS का हमला? पुलिसवाले को चाकू मारा, वैन से लोगों को कुचला

कनाडा में IS का हमला? पुलिसवाले को चाकू मारा, वैन से लोगों को कुचला

कनाडा में एक संभावित आतंकी हमले में एक पुलिसवाले को कार से टक्कर मारने के बाद चाकू मार दिया गया...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 01, 2017 20:47 IST
Representational Image- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

एडमॉन्टन: कनाडा में एक संभावित आतंकी हमले में एक पुलिसवाले को कार से टक्कर मारने के बाद चाकू मार दिया गया। पुलिस को वैन के अंदर से इस्लामिक स्टेट का झंडा मिला है। इसके अलावा कुछ ही घंटे बाद एक अन्य घटना में एक वैन ने पैदल चलने वाले लोगों को कुचल दिया। इस घटना में 4 लोग घायल हो गए। वैन से हमला करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस हमले की आतंकी ऐंगल से भी जांच कर रही है। घायल पुलिसकर्मी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा में एडमॉन्टन के कॉमनवेल्थ स्टेडियम के पास एक पुलिसवाले को कार ने टक्कर मारी और कार में सवार व्यक्ति ने उसपर कई बार चाकू से हमला किया। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद पुलिसवाला लगभग 15 फीट तक ऊपर उछलकर जमीन पर आ गिरा। इसके बाद हमलावर कार से उतरा और पुलिसवाले पर चाकू से हमला कर दिया। एडमॉन्टन पुलिस चीफ ने बताया कि 30 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। यह शख्स एडमॉन्टन का ही रहनेवाला है। जिस समय हमला हुआ उस वक्त स्टेडियम में कनाडियन फुटबॉल लीग का मुकाबला चल रहा था। 

इसके घटना को अभी कुछ ही वक्त बीता था कि एक वैन चालक ने जान-बूझकर अपनी गाड़ी पैदल यात्रियों पर चढ़ा दी। दरअसल, पुलिस ने इस वैन को सुरक्षा जांच के लिए रोका था, जिसके बाद वैन चालक उसको शहर की ओर लेकर भागा। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। इस दौरान वैन चालक ने अपनी वैन पैदल यात्रियों पर चढ़ा दी। पुलिस के मुताबिक एडमेंटन पुलिस चीफ का कहना है कि ये दोनों घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement