Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. पत्नी सहित मृत पाए गए अरबपति बैरी शेरमैन, 30 हजार करोड़ की संपत्ति के थे मालिक

पत्नी सहित मृत पाए गए अरबपति बैरी शेरमैन, 30 हजार करोड़ की संपत्ति के थे मालिक

शेरमैन को एक परोपकारी और नेक इंसान के रूप में जाना जाता था। 75 वर्षीय बैरी कई परोपकारी कामों में लगे रहते थे और उन्होंने करोड़ों रुपये दान दिए थे...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 16, 2017 17:33 IST
Representational Image | AP Photo
Representational Image | AP Photo

ओटावा: कनाडा के एक प्रमुख अरबपति और परोपकारी बर्नार्ड शेरमैन और उनकी पत्नी को टोरंटो स्थित उनके बंगले में मृत पाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कनाडाई फार्मा कंपनी अपोटेक्स के मालिक शेरमैन और उनकी पत्नी हनी का शव शुक्रवार शाम पाया। पुलिस अधिकारी डेविड हॉपकिंसन ने कहा, ‘उनकी मृत्यु की परिस्थितियां संदेहास्पद दिखाई पड़ती हैं और हम उसी तरह से उसकी जांच कर रहे हैं। हमारे जांचकर्ता अंदर हैं और घटनास्थल की जांच कर रहे हैं।’ हॉपकिंसन ने यह बताने से मना कर दिया कि शव पर किसी प्रकार के चोट के चिह्न् हैं या नहीं। उन्होंने मृत्यु के समय या कारण की भी जानकारी नहीं दी।

हॉपकिंसन ने कहा कि दोनों की मौत को अभी मानवहत्या के रूप में नहीं देखा जा रहा है और अभी अधिक जांच की आवश्यकता पड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘संदेहास्पद परिस्थितियां हो सकती हैं। जांच का विषय है..जब तक हम यह नहीं जान जाते कि उनकी मौत कैसे हुई, तब तक हम इसे संदेहास्पद रूप में ही देखेंगे। पैथोलॉजिस्ट और मृत्यु समीक्षक के परीक्षण बाद ही हम आगे बढ़ेंगे।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओंटारियो के स्वास्थ्य मंत्री एरिक हॉस्किंस को अपने 'प्यारे दोस्तों' की मौत की खबर सुनकर तगड़ा झटका लगा है। उन्होंने एक ट्वीट किया और दोनों को 'अद्भुत मनुष्य' के रूप में वर्णित किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे पास शब्द कम है..अतुल्य परोपकारी, स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी। बहुत ही दुखद दिन है।’

शेरमैन ने 1974 में दो कर्मचारियों के साथ टोरंटो स्थित अपोटेक्स कंपनी की स्थापना की थी, जो बाद में किसी कनाडाई नागरिक के स्वामित्व वाली सबसे बड़ी औषधि कंपनी बनी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बर्नाल्ड उर्फ बैरी शेरमैन की कुल संपत्ति लगभग 4.6 अरब डॉलर (लगभग 30 हजार करोड़ रुपये) थी। 75 वर्षीय बैरी कई परोपकारी कामों में लगे रहते थे और उन्होंने करोड़ों रुपये दान दिए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement