Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. चीनी राजदूत ने दी धमकी? बयान को लेकर कनाडा और चीन के बीच तेज हुआ विवाद

चीनी राजदूत ने दी धमकी? बयान को लेकर कनाडा और चीन के बीच तेज हुआ विवाद

कनाडा में चीन के राजदूत कोंग पियू के बयान को लेकर दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद तेज हो गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 20, 2020 15:29 IST
Canada and China, Canada China, Canada China ambassador threat, Canada China ambassador- India TV Hindi
Image Source : AP FILE कनाडा में चीन के राजदूत कोंग पियू के बयान को लेकर दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद तेज हो गया है।

टोरंटो: कनाडा में चीन के राजदूत कोंग पियू के बयान को लेकर दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद तेज हो गया है। चीनी राजदूत की कनाडाई मीडिया में आलोचना पर बीजिंग ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि कनाडा और चीन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर ऐसे समय में शुरू हुआ है जब दोनों देशों के बीच का संबंध हाल के वर्षों में सबसे निचले स्तर पर है। दरअसल, संबंधों में गिरावट की बड़ी वजह कनाडा द्वारा टेलिकॉम कंपनी हुआवी की एक शीर्ष कार्यकारी अधिकारी को हिरासत में लिया जाना और फिर जवाबी कार्रवाई में चीन में कनाडा के 2 लोगों की गिरफ्तारी है।

हालिया नया विवाद कनाडा में चीन के राजदूत कोंग पियू द्वारा हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को हिंसक अपराधी बताने और यह कहने के बाद शुरू हुआ है कि अगर कनाडा इन लोगों को शरण देता है तो यह चीन के आंतरकि मामलों में हस्तक्षेप करने जैसा होगा। ओटावा में चीनी दूतावास से एक ऑनलाइन न्यूज कॉन्फ्रेंस में कोंग ने कहा था, ‘अगर कनाडा वास्तव में हांगकांग की समृद्धि और स्थिरता तथा हांगकांग में कनाडा का पासपोर्ट रखने वाले 300,000 लोगों और हांगकांग एसएआर में बड़ी संख्या में संचालित कर रहीं कनाडा की कंपनियों के कल्याण और सुरक्षा के बारे में सोचता है तो आपको हिंसा से लड़ने वाले प्रयासों का समर्थन करना होगा।’

चीन के राजदूत कोंग से जब यह पूछा गया कि क्या उनकी टिप्पणी धमकी है तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘यह आपकी व्याख्या है।’ कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को संसद में कहा कि राजदूत की टिप्पणी दोनों देशों के बीच उचित राजनयिक संबंधों की भावना को बनाए रखने जैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन में मानवाधिकार के लिए कनाडा आवाज उठाता रहेगा और हांगकांग में रहने वाले अपने नागरिकों का समर्थन करता रहेगा और वह इसके लिए कनाडाई नागरिकों को आश्वस्त करती हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि उनकी सरकार ने कनाडा में कोंग की आलोचना को लेकर ओटावा से शिकायत की है।

कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का बयान चीनी प्रवक्ता के बयान के घंटों बाद आया है। लिजियन ने मीडिया में आलोचना के बारे में विशेष उल्लेख तो नहीं किया लेकिन ‘टोरंटो सन’ ने शनिवार को एक संपादकीय में कोंग से माफी मांगने के लिए कहा था। इसी बीच कनाडा में विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के एरि ओ’ टूले ने कहा कि कोंग ने हांगकांड में रह रहे कनाडा के लोगों को चेतावनी दी है और इसके लिए या तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए या यहां से चले जाना चाहिए। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement