Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. नहीं रहे बुरुंडी के राष्ट्रपति पिएरे नकुरुंजिजा, बड़ा सवाल- क्या है उनकी मौत का कारण?

नहीं रहे बुरुंडी के राष्ट्रपति पिएरे नकुरुंजिजा, बड़ा सवाल- क्या है उनकी मौत का कारण?

बुरुंडी की सरकार ने कहा है कि नकुरुंजिजा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ, हालांकि कई लोगों को आशंका है कि राष्ट्रपति का निधन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 10, 2020 10:57 IST
Pierre Nkurunziza, Burundi President Pierre Nkurunziza, Pierre Nkurunziza dead- India TV Hindi
Image Source : AP FILE Burundi says President Pierre Nkurunziza has died of heart attack.

नैरोबी: बुरुंडी के राष्ट्रपति पिएरे नकुरुंजिजा का दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। बुरुंडी की सरकार ने कहा है कि नकुरुंजिजा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ, हालांकि कई लोगों को आशंका है कि राष्ट्रपति का निधन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुआ है। सरकार ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति को तबियत बिगड़ने के कारण शनिवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

‘सोमवार को अचानक बिगड़ी तबीयत’

सरकार के बयान में कहा गया कि वह रविवार को बेहतर नजर आ रहे थे, लेकिन ‘आश्चर्यजनक रूप से’ उनकी तबियत सोमवार सुबह अचानक बिगड़ गई। उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए कई घंटों तक डॉक्टरों ने प्रयास किया, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं पाए। बुरुंडी की सरकार ने एक सप्ताह के शोक की घोषणा की है। नकुरुंजिजा का निधन ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ ही सप्ताह बाद निर्वाचित राष्ट्रपति एवारिस्टे नदायिशिमिये को देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करनी थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार का अगला कदम क्या होगा।

...अब किसे सौंपी जाएगी सत्ता?
बुरुंडी के लेखक डेविड गाकुंजी ने कहा, ‘बुरुंडी के संविधान के अनुसार जब सत्ता के हस्तांतरण से पहले किसी राष्ट्रपति का निधन हो जाता है, तो संसद का अध्यक्ष सत्ता अपने हाथ में लेता है और फिर से चुनाव कराए जाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि नेतृत्व इस बात को नजरअंदाज करेगा और एवारिस्टे नदायिशिमिये को सत्ता सौंपेगा।’ सरकार के बयान के बावजूद बुरुंडी के कई लोगों का मानना है कि नकुरुंजिजा का निधन कोविड-19 के कारण हुआ।

पत्नी पाई गई थीं कोरोना पॉजिटिव
बुजुम्बुरा निवासी जस्टिन नयाबेंदा ने कहा, ‘जब नकुरुंजिजा की कोविड-19 से संक्रमित पत्नी केन्या गई थी तो बुरुंडी में कई लोगों को इस बात का संदेह हुआ था कि राष्ट्रपति भी बीमार हैं।’ केन्या की मीडिया ने खबर दी थी कि नकुरुंजिजा की पत्नी डेनिस को मई के अंत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण नैरोबी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुरुंडी की सरकार ने संक्रमण को नजरअंदाज करते हुए चुनाव कराए थे और बड़ी चुनावी रैलियां की थी।

रैलियों पर WHO ने जाहिर की थी चिंता
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रैलियों को लेकर चिंता व्यक्त की थी। चुनाव से कुछ ही दिन पहले देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी को निकाल दिया गया था। देश में संक्रमण के 83 मामले सामने आए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement