Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कनाडा: ब्रिटिश कोलंबिया में वर्क प्लेस पर हाई हील बैन

कनाडा: ब्रिटिश कोलंबिया में वर्क प्लेस पर हाई हील बैन

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में सभी कार्यस्थलों पर हाई हील बैन कर दिया गया है। ग्लोबल न्यूज कनाडा ने कहा कि प्रांतीय सरकार का कहना है कि कुछ कार्यस्थलों से हाई हील पहनने से स्वास्थ्य व सुरक्षा संबंधी खतरे पैदा होते हैं।

IANS
Published on: April 08, 2017 18:45 IST
Representational Image | Pixabay- India TV Hindi
Representational Image | Pixabay

ओटावा: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में सभी कार्यस्थलों पर हाई हील बैन कर दिया गया है। ग्लोबल न्यूज कनाडा ने कहा कि प्रांतीय सरकार का कहना है कि कुछ कार्यस्थलों से हाई हील पहनने से स्वास्थ्य व सुरक्षा संबंधी खतरे पैदा होते हैं, इसलिए कामगार मुआवजा अधिनियम के तहत फुटवेयर कानून में संशोधन किया गया है।

प्रांत के प्रीमियर, क्रिस्टी क्लार्क ने कहा, ‘हमारे प्रांत में कुछ कार्यस्थलों पर नौकरी के दौरान महिलाओं को हाई हील पहनना जरूरी है। अन्य ब्रिटिश कोलंबियाई प्रांतों की तरह ही हमारी सरकार भी इसे गलत मानती है। इसलिए हम इस असुरक्षित और भेदभावकारी परंपरा को रोकने के लिए कानून में संशोधन कर रहे हैं।’ यह मुद्दा तब प्रकाश में आया जब ग्रीन पार्टी के नेता एंड्र वीवर ने सदन में इस संबंध में निजी विधेयक पेश किया।

वीवर ने ग्लोबल न्यूज कनाडा को बताया, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि 2017 में भी ब्रिटिश कोलंबिया में ऐसे रेस्तरां और बार हैं, जहां महिलाओं को हाई हील पहनना जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘यह सुरक्षित नहीं है, क्योंकि आपको रसोईघर के चिकने फर्श पर काम करना होता है। यह स्वास्थ्यकर नहीं है, क्योंकि आपको 9 घंटों तक खड़े रहना होता है। हाई हील आपके पांवों के बजाए आपके शरीर के पिछले हिस्से पर दबाव डालता है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement