Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. चीन में कोरोनावायरस संकट: वुहान में फंसे अपने नागरिकों को निकालेगा ब्राजील

चीन में कोरोनावायरस संकट: वुहान में फंसे अपने नागरिकों को निकालेगा ब्राजील

चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित वुहान शहर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ब्राजील दो विमान भेजेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 05, 2020 10:40 IST
corona virus
corona virus

रियो डी जिनेरियो। चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित वुहान शहर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ब्राजील दो विमान भेजेगा। ब्राजील ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने गत सप्ताह कहा था कि ‘‘कूटनीतिक, बजट संबंधी और कानूनी अड़चनों’’ के चलते चीनी शहर में फंसे करीब 40 ब्राजीलियाई नागरिकों को बाहर निकालने में मुश्किल आ रही है। 

अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, जापान और अन्य देशों ने अपने नागरिकों को चीन से निकाल लिया है लेकिन घोर दक्षिणपंथी नेता बोलसोनारो ने जोर दिया कि ब्राजील को पहले स्वास्थ्य आपात स्थिति के कारण लोगों को निकालने के लिए एक कानून पारित करना होगा। 

रक्षा और विदेश मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब उनकी सरकार ने अपने नागरिकों को स्वदेश लाने का फैसला किया है। नागरिकों को लाने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति के दो विमान भेजे जाएंगे। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement