रियो डी जिनेरियो। चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित वुहान शहर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ब्राजील दो विमान भेजेगा। ब्राजील ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने गत सप्ताह कहा था कि ‘‘कूटनीतिक, बजट संबंधी और कानूनी अड़चनों’’ के चलते चीनी शहर में फंसे करीब 40 ब्राजीलियाई नागरिकों को बाहर निकालने में मुश्किल आ रही है।
अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, जापान और अन्य देशों ने अपने नागरिकों को चीन से निकाल लिया है लेकिन घोर दक्षिणपंथी नेता बोलसोनारो ने जोर दिया कि ब्राजील को पहले स्वास्थ्य आपात स्थिति के कारण लोगों को निकालने के लिए एक कानून पारित करना होगा।
रक्षा और विदेश मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब उनकी सरकार ने अपने नागरिकों को स्वदेश लाने का फैसला किया है। नागरिकों को लाने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति के दो विमान भेजे जाएंगे।