Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. शरीर की गंध का मजाक बनने के बाद छात्र ने की गोलियों की बौछार, 2 की मौत

शरीर की गंध का मजाक बनने के बाद छात्र ने की गोलियों की बौछार, 2 की मौत

पुलिस का कहना है कि 14 वर्षीय हमलावर 2 पुलिस आधिकारियों का बेटा है जिसने अपने परिजनों में से किसी एक की सर्विस पिस्तौल निकालकर स्कूल में आकर हमला किया...

Reported by: IANS
Published : October 21, 2017 19:01 IST
Representational Image | PTI Photo
Representational Image | PTI Photo

रियो डि जनेरियो: ब्राजील के शहर गोआना के एक स्कूल में शुक्रवार को एक छात्र ने कक्षा में अंधाधुंध गोली चलाई। इस घटना में 2 छात्रों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि 14 वर्षीय हमलावर 2 पुलिस आधिकारियों का बेटा है जिसने अपने परिजनों में से किसी एक की सर्विस पिस्तौल निकालकर स्कूल में आकर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हमलावर बंदूक को अपने बैगपैक में छुपा कर लाया था और अचानक कक्षा में पहुंचते ही उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उस वक्त कक्षा में लगभग 30 बच्चे मौजूद थे।

यह घटना गोआस राज्य की राजधानी गोआना के पास एक निजी स्कूल, कोलेजियो गोइसेस में दोपहर के वक्त की है। पैरामेडिक्स ने कहा कि उन्होंने गोआना में करीब 13 साल के एक लड़के और 2 लड़कियों को भर्ती किया है, जबकि चौथे छात्र को गंभीर स्थिति में एक हेलीकॉप्टर द्वारा किसी अन्य स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि संदिग्ध छात्र सहपाठियों द्वारा उसके शरीर की गंध का मजाक उड़ाने के बाद पागल हो गया था।

प्रत्यक्षदर्शी के बयान के मुताबिक, गोली से घायल हुए एक पीड़ित ने मजाक के तौर पर उसके लिए डिओड्रेंट लाया था। संदिग्ध का पिता राज्य पुलिस में मेजर के पद पर है। गोआना राज्य पुलिस के प्रमुख, कर्नल एनेसिओ बारबोसा दा क्रूज ने समाचार वेब साइट जी1 को बताया, ‘हमें मिली प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि वह (हमलावर) दादागीरी का शिकार होता था। वह आक्रामकता से आजिज आ चुका था, जिसके बाद उसने घर से एक बंदूक ली और गोली मार दी।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement