Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ब्राजील: रौसेफ के खिलाफ महाभियोग की सिफारिश

ब्राजील: रौसेफ के खिलाफ महाभियोग की सिफारिश

ब्रासीलिया: ब्राजील की सीनेट की एक विशेष समिति ने राजकोषीय गड़बड़ी के आरोप का सामना कर रहीं राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ के खिलाफ महाभियोग चलाने की सिफारिश कर दी है। इसके साथ ही उनके निलंबन और

India TV News Desk
Published on: May 07, 2016 19:48 IST
President of Brazil Rousseff- India TV Hindi
President of Brazil Rousseff

ब्रासीलिया: ब्राजील की सीनेट की एक विशेष समिति ने राजकोषीय गड़बड़ी के आरोप का सामना कर रहीं राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ के खिलाफ महाभियोग चलाने की सिफारिश कर दी है। इसके साथ ही उनके निलंबन और लैटिन अमेरिका की इस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में नए नेतृत्व के आने की संभावना प्रबल हो गई है। समिति ने शुक्रवार को एक रपट को पांच वोट के मुकाबले 15 वोटों से मंजूरी दे दी, जिसमें कहा गया है कि कथित राजकोषीय गड़बड़ी को लेकर रौसेफ के खिलाफ सीनेट में महाभियोग चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।

राष्ट्रपति ने अपने ऊपर लगे आरोपों से किया इन्कार

रौसेफ ने हालांकि इन आरोपों का खंडन किया है। अमेरिका के एक अंग्रेजी अखबार की रपट के मुताबिक, उन्होंने कहा, "मैं इस बात की एक जिंदा सबूत हूं कि पिछले 13 वर्षो के दौरान की गई सभी प्रगति के खिलाफ एक तख्तापलट की साजिश रची जा रही है।" रौसेफ ने चैंबर ऑफ डिपुटीज के अध्यक्ष एडुआडरे कुन्हा को बर्खास्त करने के निर्णय पर भी अपनी बात रखी, जिन्होंने दिसंबर में उनके खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू की थी।

कुन्हा पर भी लगा था भ्रष्टाचार का आरोप

रौसेफ ने कहा, "इस तख्तापलट की साजिश ऐसे व्यक्ति ने रची है, जिसके पास न कोई नैतिकता है और न कोई नैतिक सिद्धांत। वह मनी लॉन्ड्रिंग (काले धन को सफेद करने) और गुप्त खाते रखने का आरोपी भी है।" ब्राजील की तेल कंपनी पेट्रोब्रास में भ्रष्टाचार को लेकर चल रही जांच के मामले में कुन्हा पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।

खत्म हो सकता है वामपंथी वर्कर्स पार्टी का करीब डेढ़ दशक पुराना राज

रौसेफ के सत्ता से बेदखल होने की स्थिति में उनकी वामपंथी वर्कर्स पार्टी का 13 साल पुराना शासन समाप्त हो जाएगा। अगर 81 सदस्यों वाले सीनेट में रौसेफ पर महाभियोग चलाने के पक्ष में बहुमत में मतदान हो जाता है तो उन पर मुकदमा चलाया जाएगा और इस स्थिति में उन्हें तत्काल पद छोड़ना होगा। रौसेफ पर मुकदमा चलाए जाने के दौरान उप राष्ट्रपति मिशेल टेमर कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभालेंगे। मुकदमे की कार्यवाही ज्यादा से ज्यादा छह महीने में पूरी हो जाएगी।

रौसेफ को सजा होने पर टेमर का कार्यकाल चलेगा 1 जनवरी तक

अगर रौसेफ को सजा होगी, तो टेमर उनका कार्यकाल पूरा करेंगे, जो एक जनवरी, 2019 तक चलेगा। सूत्रों के मुताबिक, सीनेट में रौसेफ की बर्खास्तगी के पक्ष में फैसला होने की प्रबल संभावना है। कई विश्लेषकों का कहना है कि उनके महाभियोग से बचने की संभावना काफी कम है। हालांकि अगर रौसेफ पर महाभियोग चलाया जाता है तो काफी कुछ उनके सहयोगी से दुश्मन बने टेमर पर निर्भर करेगा, जिन पर यह साबित करने का दबाव होगा कि वह ब्राजील को गहरे आर्थिक संकट से बाहर निकालने में सक्षम हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement