रियो डी जेनेरियो: लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील से एक बेहद ही खौफनाक खबर सामने आई है। इस देश के एक नर्सरी स्कूल के सिक्यॉरिटी गार्ड ने 4 बच्चों और उनके टीचर को जिंदा जला दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिक्यॉरिटी गार्ड ने उन पर एल्कोहल छिड़क कर आग लगा दी। पूरे ब्राजील को दहला देने वाली इस घटना में टीचर समेत चारों बच्चों की मौत हो गई। धधकती आग में दर्जनों लोग घायल हो गए जबकि मानसिक रूप से बीमार बताए जा रहे गार्ड की भी आग में झुलसने के कारण मौत हो गई।
यह त्रासदी गुरुवार को बेलो होरिजोंटो शहर से 600 किलोमीटर दूर स्थित जानोबा के एक घर में हुई जहां से नर्सरी स्कूल का संचालन किया जाता था। जानोबा के मेयर ने 7 दिनों का शोक घोषित किया है। मिनास गेराइस राज्य के अभियोजक ने एक बयान में कहा, ‘आज सुबह 4 बच्चों और एक शिक्षक की जलने से मौत हो गई जब नर्सरी स्कूल के एक गार्ड ने पीड़ितों पर और अपने शरीर पर एल्कोहल छिड़क कर आग लगा दी।’ स्थानीय अस्पताल के निदेशक ब्रूनो एतेद संतोस ने बताया कि करीब 50 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
हमले के वक्त स्कूल में करीब 80 बच्चे मौजूद थे। घबराए हुए अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे जो जलकर खाक हो चुका था। जी वन न्यूज वेबसाइट के मुताबिक मृत बच्चों की उम्र 4 साल थी। पुलिस इस हमले के पीछे संदिग्ध के मकसद को जानने के लिए उसके घर पहुंची। लेकिन पुलिस अधीक्षक रेनाटो न्यून्स ने होजे एम डिया समाचारपत्र की वेबसाइट को बताया कि उस गार्ड को वर्ष 2014 से मानसिक समस्याएं थीं। खबर के मुताबिक उसके घर पर एल्कोहल की कई बोतलें मिलीं। गार्ड, 8 साल से इस नर्सरी स्कूल में काम कर रहा था जहां वह बच्चों के साथ सीधे संपर्क में नहीं था।