Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. VIDEO: ब्राजील के शहर क्रिसियूमा में फिल्मी स्टाइल में हुई लूट, सड़कों पर नोट उड़ाकर भागे लुटेरे

VIDEO: ब्राजील के शहर क्रिसियूमा में फिल्मी स्टाइल में हुई लूट, सड़कों पर नोट उड़ाकर भागे लुटेरे

ब्राजील के एक शहर में लुटेरों ने कुछ इस तरह से लूट को अंजाम दिया कि तमाम लोगों का दिन बन गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 03, 2020 19:21 IST
Criciuma Note, Criciuma Cash, Criciuma Currency, Criciuma Note Brazil, Criciuma Cash Brazil- India TV Hindi
Image Source : TWITTER GRAB ब्राजील के एक शहर में लुटेरों ने कुछ इस तरह से लूट को अंजाम दिया कि तमाम लोगों का दिन बन गया।

ब्रासिलिया: ब्राजील के एक शहर में लुटेरों ने कुछ इस तरह से लूट को अंजाम दिया कि तमाम लोगों का दिन बन गया। इन लुटेरों ने ब्राजील के सैंटा कैटरीना प्रांस में स्थित शहर क्रिसियूमा में फिल्मी स्टाइल में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया, और सड़कों पर नोट उड़ाते हुए भाग निकले। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले तो लुटेरों ने राइफलों की नोक पर पैसे लूटे, और फिर कुछ नोट गलियों में उड़ा दिए। इसके बाद लोगों की भीड़ नोटों को बटोरने के लिए दौड़ पड़ी और लुटेरे इसका फायदा उठाकर भाग निकले।

‘गोलियां चलने से 2 लोग हुए घायल’

पुलिस ने बताया कि क्रिसियूमा शहर में अलग-अलग जगहों पर गोली चलने के कारण एक पुलिसवाले समेत कुल 2 लोग घायल हो गए। ग्लोबो टेलिविजन नेटवर्क के मुताबिक, ‘कम से कम 10 गाड़ियों में 30 अपराधी थे और उन्होंने पुलिस के पहुंचने के सारे रास्ते बंद कर दिए थे।’ इस घटना के बाद सामने आई तस्वीरों में बैंक के कटे हुए वॉल्ट के साथ-साथ अपराधियों की वे गाड़ियां भी नजर आई थीं, जिनमें बैठकर वे फरार हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ही दिन में शहर में 3-4 जगहों पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया, और ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।


‘कई लोगों का क्रिसमस बेहतर होगा’
ब्राजील के गीतकार-गायक जेल फ्लोरिजेल ने ट्विटर पर इस घटना का फुटेज ट्वीट किया, जिसमें लोग नोटों के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ब्राजील के क्रिसियूमा शहर में हुई बड़ी लूट के बाद जमीन पर गिरे हुए नोट उठाते लोग। त्रासदी के बावजूद इस बार कई लोगों का क्रिसमस बेहतर होगा। गैंग एक्सपर्ट लग रह था और उसके पास बजूका भी था।’ वहीं, मेयर क्लेसियो सल्वारो ने ट्विटर पर लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में रहें और सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि शहर को निशाना बनाया जा रहा है इसलिए पुलिस को अपना काम करने दें।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement