नई दिल्ली: अगर आप भी नियमित तौर पर बाजार जाना पसंद करते हैं तो अच्छे से जानते होंगे कि एक सॉस की बोतल कितने की आती होगी। हां वो दीगर बात है कि अगर सॉस का ब्रांड मैकडॉनल्ड्स हो तो वो थोड़ा महंगी होगी लेकिन वो भी आम आदमी की जद में होगी। जरा कल्पना कीजिए कि अगर कोई सॉस की बोतल नीलामी में बिके और वो भी लाखों में तो आपको यकीनन हैरानी होगी। बात अचरज की जरूर हो लेकिन है सोलह आने सच।
दरअसल मैकडॉनल्ड्स जो कि कई सालों से अपने टेस्टी बर्गर और सॉस के लिए जाना जाता है उन्होंने हाल ही में अपने 740ml सॉस की बोतल की नीलामी की। बिग मैक बर्गर सॉस की इस बोतल को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेचा गया जिसे एक उपभोक्ता ने 50 लाख 94 हजार 729 रूपए में खरीदा। दो हफ्तों तक चली इस बोतल की नीलामी लोगों के बीच उत्साह का विषय रही। सन रिपोर्ट के मुताबिक फास्ट फूड दिग्गज दावा करती है कि जीत में मिली राशि वास्तविक है। बहुत से ऐसे देश हैं जहां पर बिग मैक बर्गर की सॉस नहीं बेची जाती है। उन देशों में से एक यूके भी है।
मैकडॉनल्ड्स के एक प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा है कि बिग मैक बर्गर सॉस को बनाने की विधि बहुत ही मुश्किल होती है। इस बोतल को एक स्पेशल बॉक्स में बंद करके इसके खरीदार के पास भेजा गया। साथ ही उन्हें मुफ्त बर्गर खाने का भी वाउचर दिया गया।