Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कैमरून में बोको हराम के 100 आतंकवादी ढेर, 900 बंधक छुड़ाए

कैमरून में बोको हराम के 100 आतंकवादी ढेर, 900 बंधक छुड़ाए

याओंदे: नाईजीरिया की सीमा के पास एक आतंकवाद रोधी अभियान में कैमरून की सेना ने बोको हराम के कम से कम 100 आतंकवादियों को ढेर कर दिया, वहीं उनके द्वारा बंधक बनाए गए 900 लोगों

IANS
Published on: December 03, 2015 20:52 IST
बोको हराम के 100...- India TV Hindi
बोको हराम के 100 आतंकवादी ढेर, 900 बंधक छुड़ाए

याओंदे: नाईजीरिया की सीमा के पास एक आतंकवाद रोधी अभियान में कैमरून की सेना ने बोको हराम के कम से कम 100 आतंकवादियों को ढेर कर दिया, वहीं उनके द्वारा बंधक बनाए गए 900 लोगों को मुक्त कराया।

कैमरून की सेना के प्रवक्ता दीदीयर बदजेक ने यह जानकारी दी। बदजेक ने देर बुधवार को जारी एक बयान में कहा, "रैपिड इंटरवेंशन ब्रिगेड फोर्स ने सुदूरवर्ती उत्तरी इलाके में 26 से 28 नवंबर के बीच मायो-सावा डिवीजन के छह गांवों में आतंकवाद रोधी अभियान चलाया था।

उन्होंने हथियार व इस्लामिक स्टेट (IS) के झंडे बरामद किए, जिनसे बोको हराम ने मार्च में गठबंधन करने का संकल्प लिया था। इस दौरान एक मुख्य आतंकवादी अल हादजी गाना सहित 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया।"

उन्होंने कहा कि बंधक उन गांवों के निवासी हैं, जिन गांवों पर आतंकवादियों ने कब्जा कर रखा है। मुक्त कराए गए अधिकांश बंधकों को एक शिविर में ले जाया गया है।

कैमरून के सुदूरवर्ती उत्तरी इलाके में सीमा पार से नियमित तौर पर फिदायी हमलों सहित अन्य हमले होते रहते हैं। फिदायीन हमले मुख्यत: युवा लड़कियों द्वारा किए जाते हैं, जिनकी उम्र 20 साल से भी कम होती है, जिन्हें बोको हराम द्वारा भर्ती किया जाता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement