मैदुगुड़ी (नाइजीरिया): आंतकी संगठन बोको हराम के संदिग्ध सदस्यों ने नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी हिस्से में 69 लोगों की हत्या कर दी । स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले किए गए हमले का विरोध करने के कारण बोरनो प्रांत के गुबिओ इलाके में फोदुमा कोलोमिया गांव में मंगलवार को हमला किया गया ।
स्थानीय रक्षा बल के एक सदस्य रबिउ इसा ने बताया, ‘‘आतंकी मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों पर सवार होकर आए थे और दो घंटे तक भीषण हमला किया । ’’ उन्होंने बताया, ‘‘69 शव मिले हैं लेकिन मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग अभी लापता हैं । ’’
स्थानीय रक्षा समूह के एक नेता मालम बुनू ने बताया कि हमले में बच गए एक चरवाहे की हत्या के लिए बुधवार को सुबह भी हमलावार आए। भागने से पहले आतंकियों ने पूरे गांव में आग लगा दी। गुबिओ, बोरनो राज्य की राज्यधानी मैदुगुड़ी से उत्तरपश्चिम में करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहां ज्यादातर लोग पशुपालन से जुड़े हैं ओर वे बोको हराम के हमले के खिलाफ अक्सर आवाज उठाते रहते हैं।