राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने इसे अमानवीय और बर्बर करार दिया है। कत्लेआम की खबर पहले कल तब सामने आई थी जब बोर्नो राज्य के तीन गांवों पर हुए हमलों में जीवित बचे लोगों ने इस बारे में जानकारी दी। कल शाम की हिंसा में कम से कम 145 लोग मारे गए थे और अनेक मकान जला दिए गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बोको हराम ने पिछले 48 घंटों में करीब 200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।