Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. क्यूबा की राजधानी हवाना में विमान हादसा, 107 यात्रियों की मौत, 3 घायल

क्यूबा की राजधानी हवाना में विमान हादसा, 107 यात्रियों की मौत, 3 घायल

क्यूबा की राजधानी हवाना में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। बोईंग 737 विमान में कुल 104 यात्री सवार थे। यह विमान हवाना से क्यूबा के शहर होलग्यून जा रहा था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 19, 2018 10:44 IST
Boeing 737 crashes after taking off from Havana: Cuban state media- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Boeing 737 crashes after taking off from Havana: Cuban state media

हवाना:  क्यूबा की राजधानी हवाना में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। 110 लोगों को ले जा रहा एक विमान हवाना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों को छोड़कर बाकी सभी यात्री मारे गए। क्यूबा की सरकारी मीडिया के मुताबिक तीन महिलाओं को आग लगे विमान से जिंदा निकाल तो लिया गया लेकिन इनकी हालत काफी नाजुक है। 

करीब 40 चार साल पुराने बोइंग 737 का परिचालन क्यूबा डे एविशियोन करती थी। यह विमान जोस मार्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद पास के मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान को लीज पर चलाने वाली मेक्सिको की कंपनी ग्लोबल एयर ने बताया कि विमान में सवार 110 लोगों में से चालक दल के छह सदस्य मेक्सिको के थे। 

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगल डियाज कैनल ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के दौरान मिली जानकारी को जल्द से जल्द सार्वजनिक किया जाएगा। क्यूबा ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। पूर्व राष्ट्रपति ने पीड़ित परिवारों के प्रति सांत्वना प्रकट की। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताया है। हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार यह विमान अंतरराष्ट्रीय समयानुसार चार बजकर आठ मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान होलगुईन जा रहा था। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement