इस्तांबुल: तुर्की के तट रक्षकों ने मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों से एजियन समुद्र के तट पर से अब तक 36 शरणार्थियों के शव को बरामद किए हैं जिसमें तीन बच्चें भी शामिल है। ये शरणार्थी समुद्र के रास्ते नौका से यूनान के लेसवास द्वीप पहुंचने का प्रयास कर रहे थे तभी उनकी नौका दुर्घटनाग्रस्त होकर डूब गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक चट्टान से टकरा कर नौका दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसे देखकर आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे। नौका में सवार लोग तैर कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे पर कई लोग डूब गए। तटरक्षकों ने ऐवलिक जिले के समुद्र तट से अब तक 12 लोगों को बचाया है। तटरक्षकों ने बताया कि तीन नौकाओं तथा एक हेलिकॉप्टर की सहायता से अन्य शरणार्थियों की तलाश की जा रही है।
ये लोग जब एजियन सागर से यूरोपीय संघ के सदस्य देश यूनान जा रहे थे तो तभी उनकी नौका डूब गई थी। यूरोपीय संघ द्वारा तुर्की को वित्तीय मदद के एवज में शरणार्थियों को अपनी सीमाओं को पार करने से रोकने की मांग के बीच यह हादसा हुआ है। संघर्ष क्षेत्र से पलायन कर रहे शरणार्थियों की संलिप्तता वाले ये ताजा हादसे हैं। ये लोग यूरोप में नये जीवन की तलाश में पलायन कर रहे थे।