काहिरा: बीते गुरूवार पेरिस से काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मिस्र के सशस्त्रबलों ने बीते शुक्रवार को एक बयान में 'इजिप्ट एयर' के लापता विमान का मलबा तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया से 290 किलोमीटर दूर उत्तर में मिलने की पुष्टि की। इजिप्टएयर विमान हादसे के संबंध में तलाश का कार्य कर रहे कर्मियों को यात्रियों के शरीर के हिस्से, उनका सामान और सीटें मिलने के कुछ ही समय बाद नई जानकारी मिली है कि विमान के भूमध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त होने से चंद मिनट पहले ही उसके कैबिन में धुएं संबंधी अल्र्ट चालू हो गया था। लेकिन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
हवाई उद्योग की वेबसाइट एविएशन हेराल्ड पर जारी डेटा के अनुसार सिग्लन गायब होने से चंद मिनट पहले शौचालय और विमान के बिजली उपकरणों में धुएं का पता चला था। वेबसाइट ने बताया कि उसे तीन स्वतंत्र माध्यमों के एयरकाफ्ट कम्युनिकेशंस एड्रेसिंग एंड रिपोर्टिंग सिस्टम (ACARS) के जरिए दायर उड़ान संबंधी डेटा से यह जानकारी मिली है।
इससे पहले सूचना मिली थी कि मिस्र की सेना को इजिप्टएयर की उड़ान एमएस804 का मलबा, यात्रियों का सामान, उनके शरीर के हिस्से और विमान की सीटें मिली हैं लेकिन अहम ब्लैक बॉक्स अभी तक नहीं मिला है। अधिकारियों ने धुएं संबंधी अल्र्ट से जुड़े डेटा की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों ने पहले इस हादसे का संबंध किसी आतंकी घटना से होने के संकेत दिए थे। विमान में सवार एक भी व्यक्ति जीवित नहीं मिला है।