Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. आस्ट्रेलियाई किशोर नुसरा फ्रंट में शामिल

आस्ट्रेलियाई किशोर नुसरा फ्रंट में शामिल

केनबरा: आस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस (एएफपी) ने शुक्रवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर का एक 18 वर्षीय किशोर आतंकवादी गुट में शामिल होने के लिए सीरिया भाग गया है। वह सीरिया में सक्रिय

IANS
Updated on: May 15, 2015 14:16 IST
आस्ट्रेलियाई किशोर...- India TV Hindi
आस्ट्रेलियाई किशोर नुसरा फ्रंट में शामिल

केनबरा: आस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस (एएफपी) ने शुक्रवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर का एक 18 वर्षीय किशोर आतंकवादी गुट में शामिल होने के लिए सीरिया भाग गया है। वह सीरिया में सक्रिय आतंकवादी समूह नुसरा फ्रंट में भर्ती हो गया है। नुसरा फ्रंट सीरिया में अलकायदा का आधिकारिक सहयोगी गुट है। समाचार चैनल 'एबीसी' के अनुसार, 'एएफपी' की रपट में कहा गया है कि यह किशोर पिछले महीने अपने घर टुवूम्बा से सीरिया भाग गया था। टुवूम्बा शहर क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिस्बेन से 125 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।

रपटों के मुताबिक, किशोर ने घर से निकलने के लिए अपने परिवार को एक मनगढ़ंत कहानी सुनाई।

क्वींसलैंड की प्रमुख एनेस्तेसिया पालासजक ने कहा कि यह खबर चिंताजन है।

उन्होंने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि इस किशोर को आंतकवादी संगठनों से बढ़ावा न मिले।"

गौरतलब है कि पिछले महीने क्वींसलैंड के ही एक चिकित्सक तारिक कमलेह को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक वीडियो में देखा गया था। तारिक भी आईएस में भर्ती होने के लिए सीरिया चला गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement