कैनबरा: ऑस्ट्रेलियाई सीनेट ने समलैंगिक विवाह को मान्यता दिए जाने के बारे में जनमत कराने की सरकार की योजना अस्वीकार कर दी है। सीनेट मैं कल समलैंगिक विवाह पर जनमत संग्रह कराने के प्रस्ताव के विरोध में 33 और पक्ष में 29 मत डाले गए। प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की सरकार ने 11 फरवरी को यह जनमत संग्रह कराने की योजना बनाई थी।
समलैंगिक विवाह के विरोधियों ने जनमत संग्रह की योजना का समर्थन किया था जबकि इसके पक्षधरों ने इसका विरोध करते हुए चेताया था कि इससे एक विभाजनकारी बहस शुरू हो जाएगी।
संसद में विपक्ष की एक समलैंगिक सीनेटर पेनी वोंग ने मतदान के विरोध में तर्क दिया कि इससे उनके परिवार की मर्यादा पर आघात होगा। समलैंगिक विवाह के ज्यादातर समर्थक चाहते हैं कि जनमत संग्रह कराए बिना इस मुद्दे पर फैसला संसद में किया जाए। फिलहाल सरकार ने यह नहीं बताया है कि क्या वह सांसदों को समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के बारे में फैसला करने की अनुमति देगी।