Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. लाइलाज बीमारी से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक को स्विट्जरलैंड में मिलेगी इच्छा मृत्यु

लाइलाज बीमारी से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक को स्विट्जरलैंड में मिलेगी इच्छा मृत्यु

ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज वैज्ञानिक लाइलाज बीमारी से आजिज़ होकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने स्विट्जरलैंड रवाना हो गए हैं लेकिन इससे पहले वह अपने परिवार के साथ थोड़ा वक्त बिताना चाहते हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published : May 03, 2018 11:18 IST
Australian scientist will get wish death in Switzerland
Australian scientist will get wish death in Switzerland

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज वैज्ञानिक लाइलाज बीमारी से आजिज़ होकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने स्विट्जरलैंड रवाना हो गए हैं लेकिन इससे पहले वह अपने परिवार के साथ थोड़ा वक्त बिताना चाहते हैं। जीवन के सौ से ज्यादा बसंत देख चुके डेविड गुडाल (104) को लाइलाज बीमारी है इसलिए वह अपनी इच्छा से मरना चाहते हैं। (Facebook डेटा कांड के बाद कैम्ब्रिज एनालिटिका कंपनी हुई बंद, दिवालिया घोषित करने के लिए किया आवेदन )

इच्छा मृत्यु की वकालत करने वालों ने बताया कि वह बुधवार को पर्थ में एक विमान में सवार हुए। उन्हें अंतिम विदाई देने उनके दोस्त और परिवार के सदस्य आए थे। वह स्विट्जरलैंड जाने से पहले फ्रांस में अन्य परिवार के साथ कुछ दिन बिताएंगे। उन्हें 10 मई को इच्छा मृत्यु दी जाएगी।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से रवाना होने से पहले एबीसी प्रसारणकर्ता से कहा , ‘‘ मैं स्विट्जरलैंड नहीं जाना चाहता, हालांकि वह अच्छा देश है। लेकिन आत्महत्या करने के मौके के लिए मुझे जाना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कानून इच्छा मृत्यु की इजाजत नहीं देता है। मैं बहुत अप्रसन्न हूं। ’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement