Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अगले सप्ताह भारत यात्रा पर जा सकते हैं आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

अगले सप्ताह भारत यात्रा पर जा सकते हैं आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

मेलबॉर्न: आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल संभवत: अगले सप्ताह भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान वह शिक्षा, व्यापार और रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय बातचीत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र

India TV News Desk
Published on: April 03, 2017 13:48 IST
australian prime minister may visit india next week- India TV Hindi
australian prime minister may visit india next week

मेलबॉर्न: आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल संभवत: अगले सप्ताह भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान वह शिक्षा, व्यापार और रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय बातचीत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल चीन में जी-20 देशों की बैठक के दौरान टर्नबुल को आमंत्रित किया था।

टर्नबुल के साथ उनकी सरकार में शिक्षा एवं प्रशिक्षण मंत्री साइमन बिरमिंघम के भी आने की उम्मीद है। बिरमिंघम भारत-आस्ट्रेलिया कौशल मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें शिक्षा क्षेत्र के विशेषग्यों का बड़ा प्रतिनिधिमंडल होगा। टर्नबुल के कार्यालय ने हालांकि, प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम का ब्योरा नहीं दिया। उनके कार्यालय ने कहा, जब तक इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं होती है तब तक प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं दी जा सकती है।

टर्नबुल की यह यात्रा भारत के साथ विभिन्न क्षेत्रों में रिश्तों को और मजबूत बनाने का एक अवसर होगा। इस दौरान व्यापार, रक्षा, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में विचार विमर्श हो सकता है। भारत आस्ट्रेलिया संस्थान के निदेशक क्रेग जैफ्री ने कहा कि दोनों नेताओं (टर्नबुल और मोदी) के बीच स्वाभाविक आत्मीयता होगी, दोनों ही नेता का युवाओं, रोजगार और नवप्रवर्तन पर काफी जोर है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement