Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Holi 2021: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष ने होली की बधाई दी

Holi 2021: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष ने होली की बधाई दी

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को अपने ‘‘अच्छे मित्र’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रंगों के त्योहार होली की बधाई दी। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 28, 2021 16:53 IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष ने होली की बधाई दी
Image Source : INDIA TV प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष ने होली की बधाई दी

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को अपने ‘‘अच्छे मित्र’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रंगों के त्योहार होली की बधाई दी। मॉरिसन ने ट्वीट किया, ‘‘ अपने हिंदू ऑस्ट्रेलियाई समुदाय, अच्छे मित्र नरेन्द्र मोदी एवं इस त्योहार को मना रहे सभी लोगों को खुशहाल एवं रंगीन होली की शुभकामनाएं।’’ उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘‘होली की शुभकामनाएं।’’

मॉरिसन ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया और उल्लेख किया कि पिछले साल इस त्योहार पर कोरोना वायरस महामारी का साया रहा। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल भी महामारी का इस पर्व पर असर होगा, लेकिन लोग अब भी ‘‘अधिक विश्वास के साथ भविष्य को लेकर आशान्वित हो सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत टीके बनाने का ‘‘बड़ा काम’’ कर रहा है और ये टीके दुनिया के बड़े हिस्से को मदद पहुंचा रहे हैं। मॉरिसन ने भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के चतुष्कोणीय संगठन में भारत की भूमिका का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘ हम साथ मिलकर आगे का रास्ता तैयार करते रहेंगे।’’ मॉरिसन ने कहा, ‘‘एकता की भावना से मैं आप सभी को होली की बधाई देता हूं।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement