Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलियाई संसद में समलैंगिक विवाह विधेयक पेश

ऑस्ट्रेलियाई संसद में समलैंगिक विवाह विधेयक पेश

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता बिल शॉर्टन ने सोमवार को संघीय संसद में समलैंगिक विवाह विधेयक पेश किया। समाचार चैनल 'एबीसी' के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के नेताओं ने यह विधेयक पेश कर

Agency
Updated : June 02, 2015 9:26 IST
ऑस्ट्रेलियाई संसद में...
ऑस्ट्रेलियाई संसद में समलैंगिक विवाह विधेयक पेश

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता बिल शॉर्टन ने सोमवार को संघीय संसद में समलैंगिक विवाह विधेयक पेश किया। समाचार चैनल 'एबीसी' के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के नेताओं ने यह विधेयक पेश कर शादी के लिए प्रयोग की जाने वाली शब्दावली 'महिला और पुरुष' में संशोधन कर दिया है। अब इसके स्थान पर 'दो लोग' निर्धारित किया गया है।

आयरलैंड में 24 मई को समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी मिलने के बाद इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में भी समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने जोर देकर कहा कि समलैंगिक विवाह को कानूनी अमलीजामा पहनाने का काम संसद करेगा, न कि कोई एक पार्टी।

शॉर्टन ने एबॉट से इस मुद्दे पर अपने सांसदों से मतदान कराने का आग्रह किया। शॉर्टन ने कहा, 'जब किसी को ऐसा व्यक्ति मिल जाए, जिसके बिना वह नहीं रह सकते तो इस स्थिति में उन्हें उस संबंध को निभाने का पूरा अधिकार है और यह किसी भी कानून से गहरा है। हम सभी समलैंगिक लोगों से कहते हैं कि हमें उन पर गर्व है।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement