कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि सात युवा ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को हाल ही में देश छोड़ने से इस आशंका के चलते रोक दिया गया कि उनका इरादा पश्चिम एशिया जाकर आतंकियों से जुड़ जाने का था। प्रधानमंत्री टोनी एबट ने आज संवाददाताओं को इस संदर्भ में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वे सात लोग कौन थे और उन्हें कब और कहां से गिरफ्तार किया गया?
द डेली टेलीग्राफ अखबार ने आज खबर दी कि सीरिया और इराक जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया छोड़ने की कोशिश कर रहे संदिग्ध जिहादियों के सबसे बडे़ समूह को 12 अगस्त को सिडनी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अधिकारियों ने रोक लिया। इस समूह में पांच लोग हैं। सीमा सुरक्षा मंत्री पीटर ड्यूटन ने इस बात की पुष्टि की कि 12 अगस्त को हवाईअड्डे पर एक घटना हुई है लेकिन उन्होंने जांच जारी होने की वजह से विस्तार से जानकारी नहीं दी। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल से सभी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर आतंकवादरोधी इकाइयां तैनात कर रखी हैं।