Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलिया में घर में घुसा चोर शैंपेन पीकर सो गया, जानिए फिर क्या हुआ...

ऑस्ट्रेलिया में घर में घुसा चोर शैंपेन पीकर सो गया, जानिए फिर क्या हुआ...

ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने एक शख्स पर आरोप लगाया कि वह एक घर में जबरन घुसा और घर में रखी शैंपेन पीकर घर के मालिक के बिस्तर पर सो गया।

Edited by: India TV News Desk
Updated : August 01, 2017 20:39 IST
alcohol
alcohol

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने एक शख्स पर आरोप लगाया कि वह एक घर में जबरन घुसा और घर में रखी शैंपेन पीकर घर के मालिक के बिस्तर पर सो गया।

'बीबीसी' की 28 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि इस 36 वर्षीय व्यक्ति पर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एस्पेरेंस शहर स्थित एक घर में जबरन घुसने का आरोप है।

अधिकारियों ने कहा कि यह शख्स घर की मालकिन की कीमती शैंपेन पीकर वहीं सो गया। जब घर की मालकिन वापस लौटी तो उन्होंने अपने बिस्तर पर उस अंजान शख्स को सोते पाया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "वह बेहद बुद्धिमानी का परिचय देते हुए घर से बाहर निकलीं और पुलिस को फोन कर दिया, जिसने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।"

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वह शख्स सो रहा था। अधिकारी ने बताया, "शख्स के अत्यधिक नशे में होने की वजह से उसे अस्पताल में ले जाया गया।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement