Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलिया: नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ सीप्लेन, 6 लोगों की मौत

ऑस्ट्रेलिया: नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ सीप्लेन, 6 लोगों की मौत

ऑस्ट्रेलिया में रविवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक नदी में जा गिरा जिससे 6 लोगों की मौत हो गई...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 31, 2017 18:20 IST
Australia Sea plane crash | AP Photo
Australia Sea plane crash | AP Photo

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में रविवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक नदी में जा गिरा जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। सिडनी से लगभग 50 किलोमीटर दूर कोवन उपनगरीय इलाके के पास एक सीप्लेन हॉक्सबरी नदी में जा गिरा। पुलिस के मुताबिक, गोताखोरों ने सभी 6 शव बरामद कर लिए हैं, लेकिन अभी उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की कुछ अपुष्ट खबरों के मुताबिक मरने वालों में 4 ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

वहीं, ब्रिटेन के विदेश विभाग ने अभी उन खबरों की पुष्टि नहीं की है जिसमें कहा गया है कि दुर्घटना में मरनेवालों में 4 ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं। विदेश विभाग ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के संपर्क में है। प्रत्यक्षदर्शी मिलेस बैप्टिस्टे ने चैनल नाइन से कहा कि उन्होंने विमान को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा। उन्होंने बताया कि सीप्लेन उनसे सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर था जब वह पानी से टकराया। उन्होंने कहा कि पहले जहाज तेजी से दाईं तरफ घूमा और इसी तरह घूमते हुए एक चक्कर पूरा किया, फिर उसके विंग्स पानी में डूबे और इसके बाद जहाज सीधा पानी में समा गया।

हादसे के बाद एक राहत हेलीकॉप्टर ने मलबा देखा और वहां तेल की परत दिखी। स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि विमान सिडनी सीप्लेन्स कंपनी का था। ऑस्ट्रेलियाई ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो ने कहा कि विमान DHC-2 बीवर सीप्लेन था। हादसा ऐसे समय हुआ जब कुछ ही घंटे बाद नए साल के स्वागत में सिडनी बंदरगाह आतिशबाजी से जगमगाने वाला था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement