कैनबरा: म्यांमार नेता आंग सान सू ची की आधिकारिक यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया की संसद में स्वागत किया गया। नोबेल पुरस्कार विजेता दक्षिणपूर्व एशियाई नेताओं के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने सप्ताहांत में सिडनी पहुंची। (चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने पुतिन को बधाई संदेश भेजा )
म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ की गई ज्यादतियों पर चुप रहने के लिए उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की जा रही है। सू ची के दौरे के खिलाफ लोग सिडनी की सड़कों पर उतर आए। रखाइन प्रांत में रोहिंग्या लोगों पर हो रहे अत्याचारों पर सू ची ने कुछ नहीं बोला है।
प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने कहा कि उन्होंने दक्षिणपूर्व एशिया के 10 राष्ट्र सदस्यों और ऑस्ट्रेलिया से संकट से निपटने के लिए मानवीय सहायता मांगी है। पिछले साल अगस्त के बाद शुरू हुई हिंसा के बाद बौद्ध वर्चस्व वाले म्यांमार से करीब 7,00,000 रोहिंग्या शरणार्थी अपनी जान बचा बांग्लादेश पहुंचे हैं।