Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलिया: स्कूल गेम्स में हिस्सा लेने गई भारतीय छात्रा की डूबने से मौत

ऑस्ट्रेलिया: स्कूल गेम्स में हिस्सा लेने गई भारतीय छात्रा की डूबने से मौत

ऑस्ट्रेलिया के ऐडिलेड में आयोजित पैसिफिक स्कूल गेम्स में फुटबॉल खेलने गई भारतीय छात्रा शहर के पास स्थित समुद्र तट पर डूब गई...

Reported by: IANS
Published : December 11, 2017 20:31 IST
Glenelg via Google Maps
Glenelg via Google Maps

ऐडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के ऐडिलेड में आयोजित पैसिफिक स्कूल गेम्स में फुटबॉल खेलने गई भारतीय छात्रा शहर के पास स्थित समुद्र तट पर डूब गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। ‘द गार्जियन’ की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, जब यह घटना हुई, उस समय 15 वर्षीय छात्रा 4 अन्य लड़कियों के साथ रविवार की शाम को ग्लेनेलग में होल्डफास्ट मरीना पर मौजूद थी। रक्षक अन्य लड़कियों को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन वह भारतीय छात्रा को खोजने में असमर्थ थे। सोमवार की सुबह छात्रा के शव को पानी से निकाला गया। एक अन्य लड़की की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

भारतीय उच्चायोग इस खेल के आयोजन में शामिल समूह को समर्थन दे रहा था। भारतीय दूतावास के अधिकारी सिडनी से वहां पहुंच रहे हैं। पैसिफिक स्कूल गेम्स के आयोजकों ने पुष्टि की कि मृत छात्रा भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थी, लेकिन उन्होंने लड़की के खेल के बारे में बताने से इनकार कर दिया। सप्ताह भर चला यह अंतर्राष्ट्रीय आयोजन शनिवार को समाप्त हुआ। 15 देशों के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों से 4,000 प्रतिभागियों ने 11 खेलों में हिस्सा लिया। होल्डफास्ट के महापौर स्टीफन पैटरसन ने कहा कि यह एक जोखिम भरा स्थान था, जिसने अन्य लोगों की भी जान ली है।

सोमवार को एबीसी न्यूज ने महापौर के हवाले से बताया, ‘वास्तविक तरंग रोध के पास लोगों को सशक्त धाराओं से सतर्क रहने के संकेत भी दिए गए हैं।’ ग्लेनेलग में 2016 में नववर्ष के जश्न के दौरान 2 लड़के भी डूब गए थे। पर्यटन, मनोरंजन और खेल मंत्री लियोन बिग्नल ने कहा कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की सरकार पीड़िता के शरीर को भारत वापस ले जाने के लिए भुगतान करेगी। स्कूल स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘शनिवार को खेलों के पूरा होने के बाद, ग्लेनेलग तट में एक दुखद दुर्घटना हुई, जिसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल की एक सदस्य की मौत हो गई।’

बयान में कहा गया, ‘खेल में शामिल सभी भारतीय टीम, मृत छात्रा के परिवार और मित्रों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। पैसिफिक स्कूल गेम्स परिवार अस्पताल में मौजूद 4 सदस्यों को लेकर भी चिंतित है।’ बयान में आगे कहा गया, ‘स्कूल स्पोर्ट्स आस्ट्रेलिया, भारतीय प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण समर्थन और सहायता दे रहा है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement