Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद, कभी-न-कभी जरूर मिलेगा मलेशियाई एयर लाइन्स का लापता विमान MH370

ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद, कभी-न-कभी जरूर मिलेगा मलेशियाई एयर लाइन्स का लापता विमान MH370

ऑस्ट्रेलिया को अभी भी उम्मीद है कि मलेशियाई एयर लाइन्स के लापता हुए विमान एमएच370 कभी-न-कभी जरूर मिलेगा। देश ने यह उम्मीद ऐसे वक्त में जतायी है जब विमान की खोज करने वाली कंपनी अपना अभियान समाप्त करने वाली है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: May 29, 2018 11:21 IST
Australia holds hope MH370 will be found as last search ends- India TV Hindi
Australia holds hope MH370 will be found as last search ends

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया को अभी भी उम्मीद है कि मलेशियाई एयर लाइन्स के लापता हुए विमान एमएच370 कभी-न-कभी जरूर मिलेगा। देश ने यह उम्मीद ऐसे वक्त में जतायी है जब विमान की खोज करने वाली कंपनी अपना अभियान समाप्त करने वाली है। मलेशिया ने पिछले सप्ताह अपनी घोषणा में कहा था कि 90 दिन की निर्धारित समय सीमा दो बार बढ़ाये जाने के बाद तलाशी के काम में लगी टेक्सास की कंपनी ओशन इन्फिनटी आज अपना अभियान समाप्त कर देगी। (अफगानिस्तान: सुरक्षाबलों ने गलती से कर दी 9 लोगों की हत्या )

आस्ट्रेलिया के परिवहन मंत्री माइकल मैककॉर्मैक ने मंगलवार को बताया कि एमएच370 की चार साल तक चली खोज विमानन इतिहास में सबसे लंबा खोज अभियान है। उन्होंने बताया कि खोज के लिए समुद्र में तकनीक , विशेषज्ञों और लोगों की क्षमता का इस्तेमाल किया गया।

मलेशिया ने जनवरी में विमान की तलाश फिर से शुरू करने के लिए ओशन इन्फिनटी के साथ ‘सुराग नहीं तो शुल्क नहीं’ की शर्त पर एक करार किया था। तलाशी का अभी कोई और कार्यक्रम निर्धारित नहीं है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement