नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया की सरकार आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में बंदूकों का उपयोग रोकने के लिए एक जुलाई से तीन माह तक बंदूक माफी लागू करेगी। न्याय मंत्री माइकल कीनन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस माफी के तहत लोग अपने अवैध हथियार सौंप सकते हैं, और उनसे इसे लेकर न तो कोई सवाल पूछा जाएगा, और न तो उनके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाई की जाएगी।
कीनन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा का वातावरण स्पष्टतौर पर बिगड़ रहा है, ऐसे वातावरण में हमारी धरती पर पांच आतंकवादी हमले हो चुके हैं, और यह दुखद है कि उन हमलों में ज्यादातर अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।"
कीनन ने कहा कि उन हमलों में 2014 में सिडनी कैफे की बंधक घटना शामिल है, जिसमें दो नागरिकों और अपहर्ता की मौत हो गई थी। इसी तरह 2015 में एक 15 वर्षीय नागालिग ने शहर के एक पुलिस थाने के लेखाकार की हत्या कर दी थी।
इस माफी की अवधि समाप्त होने के बाद अवैध हथियार रखने वालों को 14 साल तक जेल की सजा हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।कीनन ने कहा कि अनुमान है कि देश में लगभग 260,000 गैर-पंजीकृत हथियार हैं।