Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में गिरफ्तार किया गया उत्तर कोरिया का ‘वफादार’ एजेंट

ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में गिरफ्तार किया गया उत्तर कोरिया का ‘वफादार’ एजेंट

ऑस्ट्रेलिया संघीय पुलिस ने रविवार को सिडनी से उत्तर कोरिया सरकार के लिए कथित तौर पर काम करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया...

Reported by: IANS
Published : December 17, 2017 19:55 IST
Kim Jong Un | AP Photo
Kim Jong Un | AP Photo

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया संघीय पुलिस (AFP) ने रविवार को सिडनी से उत्तर कोरिया सरकार के लिए कथित तौर पर काम करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि वह उत्तर कोरिया के 'इकोनॉमिक एजेंट' के तौर पर काम कर रहा था। 'CNN' की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन ने इस शख्स की पहचान दक्षिण कोरियाई मूल के चान हान चोई (59) के रूप में की है। AFP ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता ले चुके इस शख्स ने उत्तर कोरिया की ओर से अन्य अंतर्राष्ट्रीय इकाइयों को मिसाइलों, मिसाइलों के उपकरणों आदि की बिक्री में मुख्य भूमिका निभाई और व्यापक तबाही के लिए हथियारों की आपूर्ति पर चर्चा की। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोई ने उत्तर कोरिया से वियतनाम व इंडोनेशिया को कोयला पहुंचाने की योजना भी बनाई थी। हालांकि, इसके कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं कि इन दोनों देशों की सरकारों को इस योजना के बारे में जानकारी थी। ये गतिविधियां संयुक्त राष्ट्र और आस्ट्रेलिया के प्रतिबंधों का उल्लंघन है। चोई पर इन गतिविधियों में संलिप्त होने के लिए 6 आरोप लगे हैं। CNN ने AFP सहायक आयुक्त नील गौहन के हवाले से बताया, ‘यह मामला कुछ ऐसा है जिसे हमने पहले कभी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर नहीं देखा।’

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में पहली बार कॉमनवेल्थ वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन ऐक्ट के तहत किसी शख्स पर आरोप लगाए गए हैं और हमने पहली बार उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘चोई उत्तर कोरिया का वफादार एजेंट है, जिसका मानना है कि वह देश के लिए देशभक्ति का काम कर रहा है।’ अब देखना यह है कि क्या उत्तर कोरिया का चोई की गिरफ्तारी पर क्या रुख रहता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement